चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो को सबसे बड़ा झटका लगा है. दरअसल इनेलो छोड़ कर दुष्यंत के गुट में जाने वाले 4 विधायकों ने खुद में से एक को ही इनेलो में अपना नेता चुन लिया है.
चंडीगढ़: INLD को सबसे बड़ा झटका! चार विधायकों ने खुद में से चुना पार्टी का नेता - नैना चौटाला
विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो पूरी तरह से बिखरी हुई नजर आ रही है. एक तरफ जहां एक-एक करके कई विधायकों ने भाजपा ज्वॉइन कर ली. वहीं जो विधायक दुष्यंत चौटाला के गुट के थे, उन्होंने भी अब इनेलो में खुद का नेता चुन लिया है.
डिजाइन फोटो
विधायक अनूप धानक, पिरथी नम्बरदार, नैना चौटाला ने खुद का नेता राजदीप फौगाट को चुना है. वहीं विधायकों ने इनेलो के लिए व्हीप अनूप सिंह धानक को चुना है. चारों विधायकों ने बैठक करके इसकी जानकारी हरियाणा विधानसभा स्पीकर को भी भेज दी है.
ये भी बता दें कि दुष्यंत के गुट में 4 विधायकों के जाने के बाद अभय चौटाला के समेत इनेलो में सिर्फ 3 विधायक रह गए हैं.