चंडीगढ़: सावन मास की शुक्ल पंचमी तिथि को नाग पंचमी 2021 (Nag Panchami 2021) का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में नागों की पूजा के इस पावन पर्व का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देवता की पूजा की जाती है. इस बार नागपंचमी का त्योहार 13 अगस्त शुक्रवार यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. इस साल नागपंचमी का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 13 अगस्त 2021 को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक होगी.
आचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त 2021 सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक नागपंचमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. इस दिन नागों की विधिवत पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि अगर इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है.