हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें क्यों मनाई जाती है नाग पंचमी, शनि के प्रकोप से बचना है तो इस विधि से करें पूजा - नाग पंचमी पूजा की विधि

प्रत्येक वर्ष श्रावण शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी 2021 (Nag Panchami 2021) का पर्व मानाने का विधान है. हमारे देवताओं के बीच नागों का हमेशा से अहम स्थान रहा है.

Nag Panchami 2021
Nag Panchami 2021

By

Published : Aug 13, 2021, 7:32 AM IST

चंडीगढ़: सावन मास की शुक्ल पंचमी तिथि को नाग पंचमी 2021 (Nag Panchami 2021) का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में नागों की पूजा के इस पावन पर्व का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देवता की पूजा की जाती है. इस बार नागपंचमी का त्योहार 13 अगस्त शुक्रवार यानी आज के दिन मनाया जा रहा है. इस साल नागपंचमी का शुभ मुहूर्त 12 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से शुरू होकर 13 अगस्त 2021 को दोपहर 1 बजकर 42 मिनट तक होगी.

आचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि 13 अगस्त 2021 सुबह 5 बजकर 49 मिनट से सुबह 8 बजकर 27 मिनट तक नागपंचमी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, नागपंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है. इस दिन नागों की विधिवत पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माना जाता है कि अगर इस दिन किसी व्यक्ति को नागों के दर्शन होते हैं तो उसे बेहद शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें- Nag Panchami : जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और व्रत कथा, राहु-केतु दोष से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय

नागपंचमी की पूजा करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और सांप के काटने का डर भी दूर होता है. अगर शनि की महादशा के कारण धन संबंधी या पारिवारिक दिक्कतें आ रही हैं, तो शिवलिंग पर लोहे से बने सर्प को शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए और ऐसा करने के बाद जल में काले तिल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक भी करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details