चंडीगढ़: आज देशभर में नाग पंचमी 2021 (Nag Panchami 2021) का त्योहार मनाया जा रहा है. सावन मास की शुक्ल पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देव की पूजा की जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नागों की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 13 अगस्त शुक्रवार यानी आज के दिन मनाया जा रहा है.
नाग पंचमी के दिन नागों का पूजन कर उनके संरक्षण का संदेश दिया जाता है. क्योंकि सावन का महीना महादेव और माता पार्वती को समर्पित होता है. माना जाता है कि सांप महादेव को प्रिय है. इसलिए वो उसे अपने गले में धारण करते हैं. इस वजह से नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा की जाती है. धार्मिक शास्त्र के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से जीवन के संकटों का नाश होता है.
नाग पंचमी का शुभ मुहूर्त: पंचमी तिथि प्रारंभ- 12 अगस्त 2021 को दोपहर 3 बजकर 24 मिनट से