चंडीगढ़: गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में जो इतिहास रचा है. उससे हर कोई गदगद है. अब हरियाणा सरकार नीरज चोपड़ा के इस टैलेंट को अगले स्तर पर पहुंचाने की योजना बना रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह भी चुके हैं कि हम हरियाणा को खेलों का हब बनाना चाहते हैं, ताकि खिलाड़ी देश के लिए और ज्यादा पदक जीत सके. ऐसे में नीरज जैसे खिलाड़ियों की हमें सबसे ज्यादा जरूरत है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाना चाहते हैं. जिससे बेहतर खेल के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को भी हम तैयार करें. सीएम ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि नीरज चोपड़ा उस को हेड करें. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा हमारी इस पेशकश पर विचार जरूर करेंगे ताकि हरियाणा के खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक जीत सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर चाहता हूं कि नीरज चोपड़ा उस को हेड करें.
सीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा हमारी इस पेशकश पर विचार जरूर करेंगे. हरियाणा में बनने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स से जुड़ने के बारे में नीरज चोपड़ा ने कहा कि वो इस बारे में जरूर विचार करेंगे और सेना से भी इस बारे में बात करेंगे. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को निभाने की पूरी कोशिश करूंगा.
बता दें कि बुधवार को गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Gold Medalist Neeraj Chopra) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां सीएम ने कहा कि नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ी देश का गौरव हैं. पूरे देश और हरियाणा को नीरज पर गर्व है. नीरज जैसे खिलाड़ी लाखों युवाओं की प्रेरणा हैं. सीएम (Haryana Chief Minister Manohar Lal) ने कहा कि ओलंपिक में भारतीय टीम में शामिल हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.