चंडीगढ़: हरियाणा की 23 मंडियों में सरसों की फसल कम पहुंच रही है. सरसों की आवक कम होने पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कड़ा रुख अपना लिया है. कृषि मंत्री ने इस लापरवाही के लिए मंडि अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है. साथ ही रेवाड़ी और कोसली के मंडी सचिवों को बदलने के आदेश दिए हैं. कृषि मंत्री ने साफ तौर पर कह दिया है कि मंडी में सरसों की कम आवक के लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा उसे बिल्कुल भी बख्शा जाएगा.
कृषि मंत्री जेपी दलाल की सख्ती के बाद हरियाणा प्रदेश एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने ऑयल मिलों के फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए भी आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में चरखी दादरी, रेवाड़ी, ऐलनाबाद और आदमपुर समेत कई ऑयल मिल में फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाएगा. इसके साथ ही मंडी में जो सरसों की आवक कम हो रही है, उसको लेकर ऑयल मिलों के स्टॉक की भी जांच परख की जाएगी.