हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 3 युवकों पर फायरिंग, 1 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल - चंडीगढ़ तीन युवकों पर फाइरिंग

चंडीगढ़ में दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने तीन युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं.

murder in chandigarh

By

Published : Sep 28, 2019, 6:25 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश की राजधानी चडीगढ़ में लूट-हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं. आए दिन चंडीगढ़ में क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रही है. चंडीगढ़ के सेक्टर-45 में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें तीन हमलावरों ने एक शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक शख्स की पहचान बुडैल इलाके के रहने वाले सोनू शाह के तौर पर हुई है.


चंडीगढ़ में 3 युवकों पर फाइरिंग
जानकारी के अनुसार वारदात के वक्त सोनू सेक्टर 45 स्थित अपने ऑफिस में बैठा था. उस समय ऑफिस में उसके साथ दो और लोग मौजूद थे. तभी वहां पर तीन हमलावर आए, जिन्होंने सोनू शाह और उसके पास बैठे 2 लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. वारदात को अंजाम देकर तीनों हमलावर वहां से फरार हो गए.

चंडीगढ़ में 3 युवकों पर फाइरिंग, देखें वीडियो

अस्पताल में भर्ती दो घायल
आसपास मौजूद लोगों ने सोनू और उसके दोस्तों को सेक्टर-32 अस्पताल में पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया. जबकि बाकी दोनों लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ?

सूत्रों की मानें तो इस हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लॉरेंस बिश्नोई इस हत्या की जिम्मेदारी ले रहा है. इस फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई चंडीगढ़ के दो अन्य डिस्को क्लब के मालिकों की जल्द हत्या करने की बात भी कह रहा है. हालांकि ये फर्जी फेक भी हो सकता है. ईटीवी भारत इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है.

सोनू की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई की वायरल पोस्ट

ये भी पढ़ें:-क्राइम सिटी में तब्दील हो रहा है चंडीगढ़, दुष्कर्म के मामलों में 22 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज

चंडीगढ़ में बढ़ा क्राइम ग्राफ
यह कोई पहला मामला नहीं है जब चंडीगढ़ में इस प्रकार की घटना हुई हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं होती रही हैं, लेकिन फिर भी प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा है. हाल ही पुलिस रिपोर्ट के मुताबिग चंडीगढ़ में क्राइम ग्राफ में 22 प्रतिशत बढोत्तरी हुई है. अब देखना होगा कि पुलिस सिर्फ क्राइम के आंकड़े ही दिखाती रहेगी या फिर इस बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने के लिए कोई सख्त कदम भी उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details