चंडीगढ़ःशुक्रवार को चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ में बैठे वेंडर्स को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के करीब 600 जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही नगर निगम की ओर से भी करीब 600 कर्मचारी वेंडर्स को हटाने की कार्रवाई में शामिल है. चंडीगढ़ में अवैध तौर पर बैठे वेंडर्स की संख्या काफी बढ़ गई थी. जिस वजह से चंडीगढ़ में अतिक्रमण की समस्या पेश आ रही थी.
हाईकोर्ट का आदेश
चंडीगढ़ में जिन वेंडर्स को लाइसेंस दिए थे, उन्हें भी बाजारों से हटाकर अलग से बनाए गए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाना है और इसी के लिए कार्रवाई शुरू की गई है. वेंडर्स के विरोध के चलते हाईकोर्ट ने भी ये आदेश दिया था कि चंडीगढ़ से वेंडर्स को हटाना बेहद जरूरी है. जिसके बाद वेंडर्स की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली.
सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली कोई राहत
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए कहा था कि चंडीगढ़ के सेक्टर 17, सेक्टर 22, सेक्टर 19 के बेहद व्यस्त जगहों पर से अवैध तौर पर बैठे वेंडर्स को हटाया जाना चाहिए. साथ ही रजिस्टर्ड वेंडर्स को प्रशासन द्वारा तय किए गए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाना चाहिए और इसके लिए 5 दिसंबर तक का समय दिया गया था. 6 दिसंबर को चंडीगढ़ नगर निगम ने चंडीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर इन वेंडर्स पर कार्रवाई शुरू कर दी.