हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: मुख्य सचिव

सूबे के मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सही ढंग से संपन्न करवाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. यात्रा के दौरान एंबुलेंस के साथ-साथ अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं का इंतजाम किया जाएगा.

कांवड़ यात्रा पर मुख्य सचिव की बैठक

By

Published : Jul 23, 2019, 5:32 PM IST

चंडीगढ़: मुख्य सचिव केशनी आनन्द अरोड़ा ने कांवड़ यात्रा में सरकार की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सही ढंग से संपन्न करवाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार उनकी सुविधाओं के प्रति सजग है और उन्हें हर तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी.

उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 17 जुलाई से 30 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा को हर 10 से 15 किलोमीटर पर पुलिस पैट्रोलिंग वाहन और एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसके साथ ही इस दौरान अस्पतालों में 24 घंटे आपातकालीन सेवाओं का इंतजाम किया जाए.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को सुरक्षित व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न करवाने के लिए सरकार की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात की व्यवस्था के साथ-साथ कांवडियों के जाने के रास्ते तय करें.

संबंधित जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने और श्रद्धालुओं के गुजरने वाले मार्गों पर सुरक्षा व सुचारू यातायात व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाने और आवश्यकता पड़ने पर यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट करने व रात्रि के समय रोशनी की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए.

वहीं बैठक में कांवड़ यात्रा के साथ साथ श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व समारोह की तैयारियों तथा जल शक्ति अभियान की समीक्षा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details