चंडीगढ़:केंद्र सरकार ने साल 2021-22 के लिए खरीफ फसलों (kharif crops) का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया है. एमएसपी बढ़ाने की घोषणा के बाद ही हरियाणा में सत्ता पक्ष और विपक्ष फिर आमने सामने आ गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) समेत बीजेपी के तमात नेताओं ने केंद्र के इस फैसले का स्वागत किया है.
सीएम मनोहर लाल का कहना है कि केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की खरीफ की 17 फसलों का एमएसपी घोषित किया गया है. इसके लिए पीएम का धन्यवाद करते हैं. इस बार जुलाई से पहले ही एमएसपी की घोषणा हो गई है. किसान भी निर्णय कर सकेंगे कि कौन सी फसल लगानी है. केंद्र ने फसल के अच्छे रेट दिए गए है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी होगी.
MSP पर आमने-सामने सरकार और विपक्ष
किसान आंदोलन (farmers protest) के बीच केंद्र के इस फैसले को हरियाणा की बीजेपी सरकार एक बड़े कदम के रूप में देख रही है, लेकिन विपक्ष को इस फैसले पर कई तरह के ऐतराज हैं. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि सरकार ने खरीफ फसलों की एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी की है, लेकिन डीजल के दाम 39 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. ऐसे में किसानों को फसल का सही दाम तो मिल नहीं रहा बल्कि किसान महंगाई की मार झेलने को मजबूर हैं.
ये भी पढे़ं-केंद्र सरकार ने बढ़ाई खरीफ फसलों की MSP, यहां देखें रेट लिस्ट