चंडीगढ़: बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया ने शनिवार को हर घर नल से जल स्कीम (Har Ghar Nal Se Jal Scheme) के तहत चंडीगढ़ में सामाजिक न्याय पखवाड़े का आयोजन किया. इस स्कीम के बारे में सांसद रतनलल कटारिया ने कहा कि 15 अगस्त 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एलान किया था कि हम 2024 तक भारत के प्रत्येक गांव में 100% नल से जल देंगे. इसके लिए 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया था.
रतनलाल कटारिया (BJP MP Ratanlal Kataria) ने बताया कि भारत के गांवों में कुल 19 करोड़ 31 लाख घर हैं, 15 अगस्त 2019 तक 3 करोड़ 23 लाख घरों में ही नल से जल की व्यवस्था थी. मौजूदा समय मे 2 दिन पहले तक 7 अप्रैल 2022 तक 9 करोड़ 40 लाख घरों में नल से जल की व्यवस्था की जा चुकी है. मोदी के कार्यकाल में 6 करोड़ 15 लाख घरों को जल जीवन मिशन से जोड़ा गया है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि स्वास्थ्य को लेकर हमारे देश की महिलाओं को भी बहुत लाभ हुआ है, जो कई मिलो से पानी लाती थी, अब उन्हें उससे राहत मिली है. साथ ही गंदे पानी से भी निजात मिली है. हरियाणा देश के उन 5 राज्यों में है, जहां पर जल जीवन मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में 100% पूरा हो चुका है. रतनलाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा में 29 लाख 76 हजार घर हैं. जिसमें से 17 लाख 66 हजार घरों में नल से जल की व्यवस्था थी.