चंडीगढ़: बरोदा विधानसभा सीट पर अब बीजेपी और जेजेपी में राजनीति और गरमा सकती है. जिस विधानसभा सीट पर जेजेपी नज़रें जमाए थी अब उसपर बीजेपी ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. जेजेपी इस इंतजार में थी कि कब वो इस सीट को लेकर औपचारिक घोषणा करे तो उससे पहले ही बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने ये साफ कर दिया है कि अब बीजेपी का उम्मीदवार बरोदा से चुनाव लड़ेगा.
गोहाना पहुंचे सोनीपत से सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी पार्टी चुनाव लड़ेगी और गठबंधन उनका इसमें साथ देगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बरोदा को पूरी तरह से तैयार किया हुआ है कोई दिक्कत नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्हें 50 हजार से ज्यादा वोट अकेले बरोदा हल्के से मिले थे और 66 हजार वोट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मिले थे. उनसे बड़ा नेता यहां चुनाव लड़ने नहीं आ रहा. वो (भूपेंद्र सिंह हुड्डा) प्रदेश का सबसे बड़ा नेता है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में सभी को पता है कि किस तरीके से वोट पड़े थे और कितने सही व कितनी गलत वोट पड़े थे. उन्होंने कहा कि बरोदा में बीजेपी चुनाव लड़गी और गठबंधन उनका इसमें साथ देगा.