हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजस्थान के बीजेपी सांसद बोले- हरियाणा से अपराधी आते हैं और राजस्थान में मर्डर कर चले जाते हैं - संसद में बीजेपी सांसद राहुल कस्वां

राजस्थान के बीजेपी सांसद ने राजस्थान में अपराध का ठीकरा हरियाणा पर फोड़ा है. चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि हरियाणा से अपराधी आते हैं और मर्डर करके चले जाते हैं.

mp rahul kaswan blame on haryana
mp rahul kaswan blame on haryana

By

Published : Dec 2, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा से सटे राज्य राजस्थान में अपराध बढ़ता जा रहा है. आए दिन राजस्थान में हत्या, लूट और ब्लाइंड मर्डर जैसी वारदातें हो रही हैं. इस बढ़ते क्राइम का जिम्मेदार राजस्थान ने हरियाणा को ठहराया है. देश की संसद में इस प्रकार के आरोपों ने हरियाणा सरकार और प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.

चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां का बयान

राजस्थान के हरियाणा से सटे इलाकों में क्राइम

राजस्थान के चुरू से बीजेपी सांसद राहुल कस्वां ने देश की संसद में कहा कि हरियाणा से लगते राजस्थान के चुरू और अन्य जिलों में जो क्राइम बढ़ रहा है. उसके पीछे का कारण हरियाणा है. सांसद ने अपने प्रदेश की सरकार पर भी इस बढ़ते क्राइम को लेकर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें:-संसद में उठा हैदराबाद गैंगरेप मामला : जया बोलीं- भीड़ को सौंपे जाएं रेपिस्ट

राजस्थान में वारदातों को अंजाम देते हरियाणा के अपराधी

राहुल कस्वां ने कहा चुरू जिले में हमेशा तस्करी होती रहती है. जिनमें शराब की तस्करी हो या किसी अन्य प्रकार की तस्करी. ये सब काम पुलिस की मिलीभगत से होते हैं. लोगों का भरोसा प्रशासन से उठ चुका है. प्रदेश में ब्लाइंड मर्डर बढ़ गए हैं. लोग हरियाणा से चलकर और बॉर्डर इलाकों से चलकर आते हैं और मर्डर करके चले जाते हैं.

Last Updated : Dec 2, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details