चंडीगढ़:नारायणगढ़ में बीजेपी की किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई किसान की मौत के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पुलिस की तरफ से इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें कुछ किसान नेताओं का भी नाम दर्ज है.
इस मामले में किसान नेता जहां भारतीय जनता पार्टी पर अपने कार्यकर्ता की मौत पर फायदा उठाने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी ने मृतक किसान के बेटे और गांव के सरपंच के साथ चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुरनाम सिंह चढूनी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाया है.
गुरनाम सिंह चढूनी एवं कांग्रेसी नेताओं के तांडव की वजह से हुई किसान की मौत: सांसद नायब सैनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गांव के सरपंच ने दावा किया कि विरोध करने वाले लोगों ने मृतक किसान के साथ झंडे को लेकर खींचतान की. जिससे घबराकर किसान की मौत हुई. साथ ही उसने कहा कि मृतक पहले से दिल का मरीज था.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कृषि कानूनों को लेकर रैली की जा रही थी. इसी बीच गुरनाम सिंह और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से ट्रैक्टर रैली को 3 घंटे तक रोका गया.
नायब सैनी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इन लोगों ने डंडा तंत्र के तहत ट्रैक्टरों पर पत्थरबाजी की. किसानों को ट्रैक्टरों से नीचे गिराया गया और उनकी पगड़ीयां तक गिराई गईं. इस बीच किसान की मौत घबराने के चलते हुई थी.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. नायब सैनी ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों को लेकर लंबी चर्चा हुई. मगर राहुल गांधी इटली चले गए थे. सैनी ने आरोप लगाया कि कृषि कानूनों को लेकर विरोध करने वाले किसान हितैषी नहीं किसानों के विरोधी हैं.
क्या है मामला?
केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानूनों के समर्थन में बुधवार को बीजेपी के अम्बाला से सांसद रतन लाल कटारिया व कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ से शहजादपुर तक ट्रैक्टर यात्रा निकाली. जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर शामिल हुए.
इस यात्रा का नारायणगढ़ के मिलन पैलेस के सामने भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के सदस्यों द्वारा काले झण्डे दिखाकर विरोध किया गया. विरोध करने वालों में भाकियू चढूनी गुट के जिला प्रधान मलकीत सिंह सैकड़ों किसानों सहित मौजूद रहे. भाकियू के सदस्यों ने लगभग 2 घंटे तक ट्रैक्टर यात्रा को रोके रखा. इस दौरान सांसद नायब सिंह सैनी के ट्रैक्टर के साथ वाले ट्रैक्टर पर सवार खंड नारायणगढ़ के गांव बड़ा गढ़ निवासी 68 वर्षीय किसान भरत सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिन्हें किसानों द्वारा ट्रैक्टर से उतारकर नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ पहुंचाया गया. जहां किसान भरत सिंह की मौत हो गई.
इस मामले में मृतक किसान के बेटे ने भारतीय किसान यूनियन पर आरोप लगाया है कि उसके पिता दिल के मरीज थे. जब उनकी तबियत बिगड़ी तो वो लोग उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने रास्ता रोके रखा. जिससे काफी देर हो गई और उसके पिता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:बीजेपी की ट्रैक्टर यात्रा के दौरान हुई किसान की मौत