चंडीगढ़:हरियाणा के हिसार जिले में स्थित आदमपुर हल्के के गांव मल्लापुर में एक किसान परिवार से संबंध रखने वाला लाल मन में दृढ़ संकल्प लिए एक के बाद एक पर्वत शिखर लांघता जा रहा है. अब इसी क्रम में अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु जिसकी ऊंचाई 14 हजार 968 फिट है, उस चोटी को फतह करने के लिए कल यानी 7 फरवरी से चढ़ाई शुरू करेंगे. गौरतलब है कि रोहताश खिलेरी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. वे अफ्रीका की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी पर जाने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिरंगा लेकर गए थे. वहीं, तिरंगा वे समिट करने के बाद फहराएंगे.
पर्वतारोही रोहताश खिलेरी बिश्नोई इस मिशन के लिए भारत से निकल चुके हैं और तंजानिया पहुंच कर मंगलवार से इस मिशन के लिए चढ़ाई शुरू करेंगे. गज़ब की इच्छाशक्ति वाले इस युवा ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया. माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई 5895 मीटर है. उसके शिखर पर 24 घंटे तक देश की शान तिरंगे झंडे को लहराया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. हाल ही में उनका नाम सबसे लंबे समय तक माउंट किलिमंजारो पर रहने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ. इससे पहले, 23 जुलाई 2018 और 21 मार्च 2020 को, वह माउंट किलिमंजारो पर पहले भी दो बार चढ़ चुके थे.
आपको बता दें कि बिश्नोई समाज से वास्ता रखने वाले, शुद्ध शाकाहारी एथलीट, रोहताश बिश्नोई 21 मार्च, 2021 को सुबह 11.45 बजे माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंचे और 22 मार्च, 2021 को दोपहर 12.07 बजे (24 घंटे) तक वहीं रहते हुए 24 वर्ष की आयु में यह अद्भुत रिकॉर्ड बनाया. बिश्नोई ने 2014 में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर स्पोर्ट्स में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह किलिमंजारो पहाड़ की चोटी पर 24 घंटे रहने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही हैं.