हरियाणा

haryana

एक और रिकॉर्ड बनाएगा हरियाणवी छोरा! अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी फतह करने के लिये तैयार रोहताश

By

Published : Feb 6, 2023, 8:53 PM IST

हरियाणा में जिला हिसार के आदमपुर हल्के के रहने वाले पर्वतारोही रोहताश खिलेरी बिश्नोई (Mountaineer Rohtash Khileri Bishnoi) अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु पर फतह करने के लिये कल से शुरुआत करने जा रहे हैं. इससे पहले भी कई रिकॉर्ड अपने और देश के नाम दर्ज कर चुके हैं.

Mountaineer Rohtash Khileri Bishnoi
एक और रिकॉर्ड बनाएगा हरियाणा का छोरा

चंडीगढ़:हरियाणा के हिसार जिले में स्थित आदमपुर हल्के के गांव मल्लापुर में एक किसान परिवार से संबंध रखने वाला लाल मन में दृढ़ संकल्प लिए एक के बाद एक पर्वत शिखर लांघता जा रहा है. अब इसी क्रम में अफ्रीका महाद्वीप की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी माउंट मेरु जिसकी ऊंचाई 14 हजार 968 फिट है, उस चोटी को फतह करने के लिए कल यानी 7 फरवरी से चढ़ाई शुरू करेंगे. गौरतलब है कि रोहताश खिलेरी आम आदमी पार्टी से जुड़े हैं. वे अफ्रीका की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी पर जाने से पहले दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिरंगा लेकर गए थे. वहीं, तिरंगा वे समिट करने के बाद फहराएंगे.

पर्वतारोही रोहताश खिलेरी बिश्नोई इस मिशन के लिए भारत से निकल चुके हैं और तंजानिया पहुंच कर मंगलवार से इस मिशन के लिए चढ़ाई शुरू करेंगे. गज़ब की इच्छाशक्ति वाले इस युवा ने अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया. माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई 5895 मीटर है. उसके शिखर पर 24 घंटे तक देश की शान तिरंगे झंडे को लहराया और एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. हाल ही में उनका नाम सबसे लंबे समय तक माउंट किलिमंजारो पर रहने का इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ. इससे पहले, 23 जुलाई 2018 और 21 मार्च 2020 को, वह माउंट किलिमंजारो पर पहले भी दो बार चढ़ चुके थे.

आपको बता दें कि बिश्नोई समाज से वास्ता रखने वाले, शुद्ध शाकाहारी एथलीट, रोहताश बिश्नोई 21 मार्च, 2021 को सुबह 11.45 बजे माउंट किलिमंजारो की चोटी पर पहुंचे और 22 मार्च, 2021 को दोपहर 12.07 बजे (24 घंटे) तक वहीं रहते हुए 24 वर्ष की आयु में यह अद्भुत रिकॉर्ड बनाया. बिश्नोई ने 2014 में नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर स्पोर्ट्स में अपने करियर की शुरुआत की थी. वह किलिमंजारो पहाड़ की चोटी पर 24 घंटे रहने वाले दुनिया के पहले पर्वतारोही हैं.

ये भी पढ़ें:पलवल में अंतरराज्यीय साइबर गिरोह का खुलासा, होलसेल व्यापारी से ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार

वह रूस के सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट एल्ब्रस पर 4 सितंबर 2018 और 2 फरवरी 2020 को सर्दी और गर्मी के मौसम में पहुंचने वाले पहले भारतीय भी हैं. रोहताश ने पिछली बार 16 मई 2018 को माउंट एवरेस्ट को फतह किया था और इस उपलब्धि के लिए उन्हें लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम द कपिल शर्मा शो में आमंत्रित किया गया. आपको बता दे कि रोहताश खिलेरी का सपना है कि वह अप्रैल 2023 में दोबारा एवरेस्ट पर न सिर्फ चढ़ेगा, बल्कि दुनिया की इस सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर 24 घंटे तक अकेले रुककर शिखर पर तिरंगा लहराएगा. इनका ये जुनून काबिले तारीफ है.

ये भी पढ़ें:Sidharth Kiara Wedding : मीडिया में शादी का हल्ला, पर दोनों के सोशल अकाउंट्स पर नहीं बज रही शहनाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details