चंडीगढ़/जयपुर:हरियाणा के कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पपला गुर्जर को 2019 में उसके साथी बहरोड़ थाने से हथियारों के दम पर छुड़ा कर ले गए थे. जिसके बाद से राजस्थान पुलिस को पपला गुर्जर की तलाश थी. पुलिस ने उस पर 5 लाख का इनाम भी रखा था. राजस्थान के डीजीपी एमएल लाठर शाम 5:30 जयपुर में प्रेस से मुखातिब होंगे.
2019 में पपला गुर्जर को अलवर की बहरोड़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरफ्तार किया था. जब पपला गुर्जर के साथियों को उसकी गिरफ्तारी की सूचना मिली तो वो एके-47 लेकर थाने में फायरिंग करते हुए पुलिस की गिरफ्त से पपला गुर्जर को छुड़ा कर ले गए थे. दिनदहाड़े इस तरह थाने से पपला गुर्जर को छुड़ाकर ले जाने के मामले में राजस्थान पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी.
क्या है बहरोड़ थाना कांड?
करीब डेढ़ साल पहले हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ थाने की हवालात से ताबड़तोड़ फायरिंग कर भगाकर ले गए थे. इस वारदात ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे. उस दौरान किसी पुलिसकर्मी का हथियार भी नहीं चला और बदमाश हवालात को तोड़कर अपने साथी पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को भगाकर ले गए थे.
ये भी पढे़ं-बहरोड़ थाना कांड : विक्रम गुर्जर उर्फ पपला पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित, 50 हजार का इनामी गिरफ्त में
जानकारी के मुताबिक अलवर जिले में नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखकर गैंगस्टर पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को बहरोड़ थाना पुलिस ने पकड़ा था. उसकी स्कॉर्पियो से पुलिस ने करीब 31 लाख रुपये बरामद किए थे. प्रारंभिक पूछताछ में पपला ने बहरोड़ पुलिस को अपना नाम व पता गलत बताया था.
उसी दिन सुबह 8 बजे तीन चार गाड़ियों में करीब 15 से 20 बदमाश आए थे. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने AK-47 से थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग की. इसके बाद लॉकअप को तोड़कर पपला को भगाकर ले गए. फरारी के बाद उनकी एक कार कहीं टकरा गई. तब उन्होंने एक स्कॉर्पियो भी लूटी. इसके बाद गैंग हरसोली के तिनकी रुड़ी फार्म हाउस के पास स्कार्पियो को छोड़कर पैदल भाग निकला. इसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
ये भी पढ़ेंःजींद में डबल मर्डर, हत्यारे ने मां-बेटे को घर के आंगन में गड्ढा खोदकर दफनाया