हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

देश का सबसे बड़ा नशा तस्कर और आतंकी रियाज नायकू का मददगार 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार

शनिवार सुबह पंजाब के मोस्ट वांटेड नशा तस्कर गिरफ्तार हुए. इन्हें पकड़ने के लिए हरियाणा पुलिस, एनआईए और पंजाब पुलिस ने ज्वॉइंट टीम बनाकर रेड मारी.

most wanted drug smuggler ranjeet singh and gagan singh arrested in sirsa
पंजाब के मोस्ट वांटेड नशा तस्तर रंजीत सिंह और गगन सिरसा में गिरफ्तार

By

Published : May 9, 2020, 10:32 AM IST

Updated : May 10, 2020, 10:14 AM IST

सिरसा:एनआइए और हरियाणा पुलिस की ज्वाइंट टीम ने पंजाब की अमृतसर पुलिस के साथ शनिवार सुबह सिरसा के बेगू रोड स्थित एक घर में रेड मारी. घर से देश के बड़े नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता और उसके भाई गगन को पकड़ा गया है. चीता हेरोइन तस्करी के मामले में मोस्टवांटेड था. पुलिस इनके गैंगस्टरों से भी जुड़े होने का संदेह जता रही है. और उनसे पूछताछ की जा रही है.

बताया जा रहा है कि दोनों यहां किरायेदार के रूप में रह रहे थे. ये कार्रवाई 532 किलोग्राम हेरोइन के मामले में हुई है. नशा तस्कर रंजीत सिंह उर्फ चीता देश के बड़े नशा तस्करों में शामिल है. इनके पकड़े जाने के बाद पुलिस को नशा तस्करी के बड़े गिरोह के भंडाफोड़ होने की उम्मीद है. इस रेड को अंजाम देने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल पहुंचा था. वहीं मौके पर पंजाब के कई बड़े अधिकारी भी थे. इस रेड के लिए एनआईए की टीम काफी समय से रेकी कर रही थी. जिसके बाद दोनों नशा तस्करों की गिरफ्तारी का ऑपरेशन सफल हुआ.

पंजाब के मोस्ट वांटेड नशा तस्तर रंजीत सिंह और गगन सिरसा में गिरफ्तार

आतंकियों से थे संबंध

रंजीत सिंह उर्फ चीता के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से भी थे. इतना ही नहीं कुछ दिन पहले सेना के साथ मुठभेड़ में मारे गए हिजबुल कमांडर रियाज नायकू से भी चीता के संबंध बताये जा रहे हैं. पुलिस पूछताछ में इस संबंध में बड़ा खुलासा हो सकता है. बता दें, हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हिलाल अहमद वागे के दो और साथियों जसवंत सिंह और रंजीत सिंह को थाना सदर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर गुरदासपुर से गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों के मोबाइल नंबर हिलाल और इससे पहले पकड़े गए विक्रम सिंह उर्फ विक्की और मनिंदर सिंह उर्फ मनी के मोबाइल से मिले थे.

जांच में सामने आया है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का हिलाल अपने आका रियाज अहमद नायकू के इशारे पर पंजाब में नशा तस्करों के संपर्क में था. पाकिस्तान से आने वाली हेरोइन और हथियारों की खेप ठिकाने लगाने के बाद उनकी पेमेंट अपने संगठन तक पहुंचाता था.

साढू के किराये पर लिए मकान में रह रहा था रंजीत

बता दें कि रणजीत सिंह उर्फ चीता के सिरसा के गांव वैदवाला में रहने वाले साढू गुरमीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. गुरमीत सिंह पर चीता को सिरसा में पनाह देने का आरोप है. उसकी आईडी पर ही रणजीत सिंह ने गांव बेगू में ये मकान किराए पर लिया था. रणजीत और उसके भाई गगन पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी का नेटवर्क संचालित करने का आरोप है. वहीं पुलिस का कहना है कि रणजीत उर्फ चीता के आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से संबंध हैं. साथ ही टेरर फंडिंग में भी संलिप्तता है.

रंजीत के साढू को भी किया गिरफ्तार

एसपी अरुण नेहरा ने बताया कि रणजीत कुल छह भाई हैं. जिनमें तीन भाई पहले से पुलिस की गिरफ्त में हैं. अब ये दो भाई और गिरफ्तार हुए हैं. उसके अलावा पुलिस ने रंजीत सिंह के साढ़ू गुरमीत सिंह को एक किलो चूरापोस्त के साथ पकड़ा है. हरियाणा पुलिस ने दोनो भाइयों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है जबकि गुरमीत सिंह को सिरसा पुलिस की गिरफ्त में है.

ये भी पढ़ें-किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या, खाते में जल्द आ जाएंगे फसल के पैसे- जेपी दलाल

Last Updated : May 10, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details