देहरादूनः दून पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के एक मोस्ट वांटेड कुख्यात को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 12 बोर की पिस्टल भी बरामद हुई है. कुख्यात पर विभिन्न राज्यों में कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था. बताया जा रहा है कि आरोपी वेटलिफ्टिंग में नेशनल लेवल में हिस्सा लेने के साथ हरियाणा स्टेट लेवल का चैंपियन भी रह चुका है.
पुलिस के मुताबिक, कुख्यात का नाम अनिल लीला पहलवान उर्फ गंजा है. वो मूल रूप से बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा का रहने वाला है. अनिल पर दिल्ली और हरियाणा में कांग्रेस नेता, रोहतक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई लोगों की हत्या और अपहरण जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं. गैंगस्टर लीला के गिरोह में करीब 150 से ज्यादा सदस्यों का आपराधिक घटनाओं में सक्रिय होने की जानकारी भी मिली है.
मोस्ट वांटेड गैंगस्टर लीला पहलवान गिरफ्तार ये भी पढ़ेंःकोटद्वार में नहीं थम रहा खनन माफिया का आतंक, पूर्व सैनिक पर किया जानलेवा हमला
पुलिस की मानें तो गैंगस्टर लीला पहलवान साल 2018 में तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. साल 2011 में लीला पहलवान के साथी मनोज मोरखेड़ी के मौसी के बेटे को इंस्पेक्टर रामकिशन दहिया ने एनकाउंटर में मार गिराया था. भाई के एनकाउंटर का बदला लेने के लिए लीला और मनोज मोरखेड़ी ने साल 2013 में रोहतक में इंस्पेक्टर राम किशन दहिया की हत्या कर दी थी.
देहरादून पुलिस ने अनिल लीला पहलवान को घेराबंदी कर राजपुर के दून विहार से दबोचा है. आरोपी लीला अपनी पत्नी और बेटी के साथ दून विहार स्थित एक मकान में रहता था. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है साथ ही देहरादून में रहने का कारण भी पता लगाया जा रहा है.