चंडीगढ़: 23 जुलाई से जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics-2021) का आयोजन होगा. इसमें भाग ले रहे भारत के कुल 121 खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से ही हैं. टोक्यो ओलंपिक में हरियाणा के 31 खिलाड़ी (Haryana Players in Tokyo Olympic) हिस्सा लेंगे. ये पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है कि इस बार भारत की तरफ से हरियाणा के सबसे ज्यादा खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं.
देश की आबादी में दो फीसदी के बराबर आबादी वाला हरियाणा ओलंपिक दल में सबसे ऊपर है. क्षेत्रफल के हिसाब से हरियाणा (Haryana) देश में 20वें और जनसंख्या के लिहाज से 18वें स्थान पर है, जबकि ओलंपिक में सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा से जा रहे हैं. ओलिंपिक के इतिहास में यह हरियाणा की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा दल होगा. अभी हरियाणा के खिलाड़ी अलग-अलग 6 देशों में प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
बजरंग पूनिया चुने गए भारतीय दल के ध्वजवाहक
बता दें कि, टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भारत की तरफ से छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरीकॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक होंगे. वहीं, आठ अगस्त को इन खेलों का समापन होगा. समापन समारोह के लिए पहलवान बजरंग पूनिया को भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है.