चंडीगढ़: हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ते संक्रमण (Haryana Corona News) पर काफी हद तक काबू पा लिया है. रोजाना हरियाणा में 10-20 संक्रमित मरीज ही मिल रहे हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या भी 672 हो गई है, लेकिन विशेषज्ञों और विश्व स्तर की ऐजेंसियों ने तीसरी लहर की चेतावनी दी है. ऐसे में लापरवाही ना करते हुए सरकारों को सभी तैयारियां पूरी करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करवाना जरूरी हो जाता है.
इस समय अगर हम हरियाणा में टीकाकरण की रफ्तार (Haryana Vaccine Coverage News) को देखे तो पिछले कुछ समय में काफी सुधार हुआ है. इस समय हरियाणा में 1.31 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसमें से 1 करोड़ 1 लाख 52 हजार 940 लोगों को पहली डोज और 29 लाख 74 हजार 863 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन लग चुकी है. प्रदेश में महिला से ज्यादा पुरुषों को वैक्सीन लगी है. अभी तक प्रदेश में 58 लाख 55 हजार 502 महिलाओं को वैक्सीन लगी है. वहीं 72 लाख 69 हजार 876 पुरुषों को वैक्सीन लगी है.
वहीं उम्र के हिसाब से देखा जाए तो सबसे ज्यादा हरियाणा में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया है. इनका आंकड़ा कुल वैक्सीनेट लोगों का 50 प्रतिशत है. हरियाणा में 18 से 44 आयुवर्ग के 64 लाख 04 हजार और 242 लोगों ने वैक्सीनेशन करवा लिया है. 45-60 से आयुवर्ग 36 लाख 23 हजार 982 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया और 60+ आयुवर्ग के 30 लाख 99 हजार 579 लाख लोगों ने भी टीका करवाया है.
पढ़ें:हरियाली तीज पर महिलाओं की रंगागरंग प्रस्तुतियों ने बांधा समां