हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 1500 अधिकारियों की लगी ड्यूटी, बाजरे की फसल के आंकड़ों का करेंगे वैरिफिकेशन - Haryana millet crop validation

बाजरे की फसल के आंकड़ों का सही और समय पर वैरिफिकेशन सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के सभी जिलों में 1500 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया है. कृषि एवं किसान विभाग ने किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए एक फुल प्रूफ मेकैनिज्म भी बनाया गया है.

More than 1500 officers will validate statistics of millet crop in Haryana
More than 1500 officers will validate statistics of millet crop in Haryana

By

Published : Sep 5, 2020, 9:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा की कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि बाजरे की फसल के आंकड़ों का सही और समय पर वैरिफिकेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने सभी जिलों में 1500 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया है. किसानों की शिकायतों के निवारण के लिए एक फुल प्रूफ मेकैनिज्म बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर अब तक राज्य के 7,01,061 किसानों ने 3888304.45 एकड़ भूमि पर फसल का पंजीकरण किया है. संजीव कौशल ने बताया कि खरीफ 2020 के दौरान बोई गई बाजरा की फसल का 10 सितंबर तक पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए जिलों में 727 कृषि स्नातक और 800 सक्षम युवा पहले से ही लगाए गए हैं.

'गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

इस कार्य को करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त लोग लगाने की व्यवस्था भी की गई थी. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और किसी भी चूक के मामले में अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कौशल ने कहा कि जो किसान भूमि रिकॉर्ड से संबंधित मुद्दों का निवारण करवाना चाहते हैं वो पोर्टल के माध्यम से जिला राजस्व अधिकारी से संपर्क करें.

उन्होंने किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करने का आग्रह करते हुए कहा कि विभाग ने इस योजना के तहत सभी किसानों को कवर करना सुनिश्चित किए जाने का लक्ष्य रखा है. इसे राज्य के किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी फसल बेच सकेंगे और विभाग द्वारा दी जा रहे प्रोत्साहन और सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे.

ये भी पढे़ं-ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में 13 पायदन नीचे खिसका हरियाणा

उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर पंजीकरण से अन्य राज्यों से बिक्री के लिए लाई गई फसल पर भी अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. संजीव कौशल ने बताया कि किसान 7 सितंबर तक मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण करवा सकते हैं. इसके अलावा किसी भी सहायता के लिए वो हेल्पलाइन नंबर 18001802117 और 1800 180 2060 पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details