चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij Health Minister Haryana) ने वीरवार को कहा कि राज्य में तेजी से वैक्सीनेशन (Corona Vaccine Haryana) का काम जारी है. इसी कड़ी में प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 51 लाख 54,158 व्यक्तियों को कोविड-19 की वैक्सीन लग चुकी है. अनिल विज ने कहा कि अब तक एक करोड़ 14 लाख 68,739 व्यक्तियों को पहली डोज (Corona Vaccine First Dose) और 36 लाख 85 हजार 419 लोगों को दूसरी डोज (Corona Vaccine Second Dose) लग चुकी है.
विज ने बताया कि चार लाख 67 हजार 767 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें 2,51,029 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को पहली डोज और 2,16,738 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को दूसरी डोज लग चुकी है. इसी प्रकार, फ्रंट लाइन वर्करों में अब तक 4,51,586 को करोना की वैक्सीन लग चुकी है. जिनमें 2,50,935 को पहली डोज और 2,00,651 को दूसरी डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु के 32,86,446 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. जिनमें 21,25,084 लोगों को पहली डोज और 11,61,362 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु के 38 लाख 58 हजार 741 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है. जिनमें 26,48,843 लोगों को पहली डोज और 12,09,898 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. विज ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों को अब तक सबसे ज्यादा कवर किया गया है. जिनमें 70,89,618 लोग शामिल हैं, जिन्हें वैक्सीनेट किया जा चुका है. इनमें 61,92,848 लोगों को पहली डोज और 8,96,770 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.