चंडीगढ़: किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा में और साथ लगते राज्यों के साथ कई जगह रास्ते बंद थे जिस वजह से कम बसें चल रही थी. वहीं अब किसान आंदोलन खत्म होने के साथ ही परिवहन विभाग बसें बढ़ाने जा रहा है. मंगलवार को चंडीगढ़ में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा (Moolchand sharma) ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जो रास्ते बंद थे, अभी उन्हें खोला जा रहा है. अब किसानों के घर वापस जाने के बाद ज्यादा से ज्यादा इंटरस्टेट बसें (haryana interstate buses) चलाई जाएंगी. रोडवेज के बेड़े में 3200 बसें हैं, 500 के करीब किलोमीटर स्कीम की बसें हैं, इसके अतिरिक्त 809 नई बसें आ रही हैं.
एचपीएससी भर्ती घोटाले पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विपक्ष अपनी बात रख सकता है. उनको हक भी है, लेकिन उतनी सच्चाई है नही जितना बड़ा चढ़ाकर बोला जा रहा है. सरकार नौकरियों में पारदर्शिता बरत रही है, और जो भी लोग घोटाले में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. वहीं हरियाणा में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट से बचने की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि आमजन को इससे बचाव को लेकर खुद तैयारी करनी पड़ेगी, फिर चाहे हैंड सैनिटाइजर या उचित दूरी की बात हो. सरकार तो अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करेगी ही.