चंडीगढ़: सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा के उपचुनाव का ऐलान हो गया है. हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दावा किया कि बीजेपी और जेजेपी भारी बहुमत से बरोदा में जीत दर्ज करेगी. चंडीगढ़ में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन मिलकर अपना प्रत्याशी तय करेंगे.
'कृषि कानूनों से बीजेपी को नुकसान नहीं होगा'
मूलचंद शर्मा ने कहा कि तीनों कृषि कानून पूरी तरीके से किसान हितैषी है और किसान भी इसे अच्छी तरीके से समझते हैं. लंबे समय से किसान इस तरह के कानूनों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन कुछ सत्ता के लालची लोग किसानों को बहकाकर अपनी राजनीति कर रहे हैं जिसे किसान समझ जाएगा. कृषि कानूनों का बरोदा में बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का दावा, बरोदा में बीजेपी खिलायेगी कमल 'बरोदा में बीजेपी का मुकाबला नहीं है'
एक सवाल के जवाब में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी बहुत पहले से ही बरोदा उपचुनाव की तैयारी कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल और बरोदा उपचुनाव प्रभारी जयप्रकाश दलाल कई बार वहां पर बैठकें कर चुके हैं. बूथ स्तर तक की योजना बनाई जा रही है. बरोदा में बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है.
'बरोदा में खिलेगा कमल'
मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिस तरीके से भाजपा ने 2014 के लोकसभा और विधानसभा, इसके बाद 2019 के लोकसभा और विधानसभा, जींद उपचुनाव और 5 नगर निगमों के चुनाव में जीत दर्ज की है. उसी तर्ज पर बरोदा में भी कमल खिलाया जाएगा. लोगों को ईमानदार नेतृत्व और विकास चाहिए. जिसे बीजेपी बखूबी पूरा कर रही है.
ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव में भाजपा उतारेगी अपना उम्मीदवार, गठबंधन ने किया तय: अनिल विज