चंडीगढ़:हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद्र शर्मा ने गुरुवार को रोडवेज तालमेल कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 273 मार्गों पर स्टेज कैरेज स्कीम के तहत निजी ऑपरेटरों को बसों के संचालन की अनुमति देने पर चर्चा की गई.
साथ ही विभाग के बेड़े में बसों की संख्या बढ़ाने, एस्मा के तहत की गई कार्रवाई को वापस लेने, कंडक्टर के पे-स्केल संशोधित करने, यार्ड मास्टर के पदों की स्वीकृति और वर्कशॉप की छुट्टियों समेत विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
परिवहन मंत्री ने कर्मचारियों को दिया आश्वासन
बैठक के दौरान तालमेल कमेटी के प्रतिनिधियों की तरफ से कई रचनात्मक सुझाव दिए गए. उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को बड़े गौर से सुना और उनकी सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि मेरे लिए विभाग और इसके कर्मचारियों के हित सर्वोपरि हैं और इनके हितों पर हरगिज आंच नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग में अगर किसी की पदोन्नति होनी है तो इसमें किसी भी तरह का विलंब उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि विभाग में यार्ड मास्टर के 82 पद स्वीकृत करवाए गए हैं, जिनपर परिचालकों की पदोन्नति हो सकेगी.
बसों में चालक-परिचालक के लिए बनेंगे केबिन
कर्मचारियों के लंबित भुगतान के संबंध में उन्होंने संबंधित महाप्रबंधक के माध्यम से कर्मचारियों के बकाया की सूची मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बसों में चालक-परिचालक के लिए अलग से केबिन बनवाने के भी निर्देश दिए.
'हर व्यक्ति की भूमिका बदल गई है'
विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बदले हालात में हर व्यक्ति की भूमिका बदल गई है. यही वजह है कि पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी से अलग हटकर जरूरतमंदों को राशन बांटने का काम किया है. डॉक्टरों और पैरा-मेडिकल स्टाफ ने विषम परिस्थितियों में अपना फर्ज निभाया है और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी इस दौरान अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का कार्य मुनाफा कमाना नहीं बल्कि लोगों की सेवा करना है.