चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बताया कि सत्ता पक्ष का बहुमत होने के चलते ये सत्र 2 दिन का ही रखा गया है, जबकि उन्होंने ये मांग की थी कि प्रदेश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए ये सत्र 3 से 4 दिन का होना चाहिए.
मीडिया से बात करते हुए नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उनकी ओर से लगाए गए काम रोको प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के अहित में है और कृषि कानून पर हमारे ओर से लाए जा रहे प्राइवेट बिल को भी स्वीकार नहीं किया गया है. सरकार इस पर चर्चा से भाग रही है.
2 दिन रहेगा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने जताई नाराजगी वहीं सोनीपत में जहरीली शराब से मारे गए लोगों पर भूपेंद्र हुड्डा कहा कि शराब माफिया प्रदेश में पुरजोर सक्रिय है. कानून व्यवस्था का प्रदेश में दिवाला निकल चुका है.
ये भी पढ़िए:
ये मुख्य विधेयक रखे जाएंगे सदन में-
- हरियाणा के उद्योगों में प्रदेश के युवाओं को 75 फीसदी आरक्षण का विधेयक सदन में रखा जाएगा.
- पंचायती राज चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का विधेयक भी सदन में आएगा.
- जल संसाधन संरक्षण विनियम और प्राधिकरण बिल भी आना है.
- पंचायत ग्राम शामलात भूमि विनियम हरियाणा संशोधन विधेयक भी रखा जाएगा.
- हरियाणा नगर निगम संशोधन विधेयक भी आएगा.