चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर हैरेसमेंट का आरोप (Haryana Sports Minister Sandeep Singh) लगाने वाली महिला जूनियर कोच ने पंचकूला में जॉइनिंग कर ली है. बता दें कि महिला नेशनल एथलीट है. बीते दिसबंर को महिला ने संदीप सिंह पर प्रमोशन का प्रस्ताव देने के साथ ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. मामले ने तूल पकड़ लिया और संदीप सिंह पर जांच बैठ गई. महिला कोच को डबल पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है. (joins as junior coach in panchkula)
महिला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खेल मंत्री पर आरोप लगाया था. पीड़िता ने प्रेस वार्ता के दौरान चौंकाने वाले खुलासे किए. पीड़ित महिला कोच ने कहा कि उसे मुंह बंद रखने के लिए प्रेशर दिया गया. आरोप है कि महिला को एक करोड़ रुपये कुछ भी न बोलने के लिए ऑफर किए गए थे. साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसे घर और देश छोड़ने के लिए भी कहा गया. इसके बाद महिला से कई बार पूछताछ भी की (molestation case against Haryana Sports Minister Sandeep Singh) गई.