नई दिल्ली/चंडीगढ़: मोदी मंत्रिमंडल में विस्तार के बाद (Modi cabinet expansion) केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ऊर्जा राज्य मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शक्ति भवन स्थित पावर मिनिस्ट्री में कृष्णपाल गुर्जर का स्वागत किया. बता दें कि पहले कृष्णपाल गुर्जर के पास सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग था.
कृष्णपाल गुर्जर ने संभाला नए मंत्रालय का कार्यभार, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से की मुलाकात - मोदी कैबिनेट विस्तार
मोदी कैबिनेट विस्तार (Modi cabinet expansion) में कई मंत्रियों की छुट्टी हुई तो नए चेहरों को जगह दी गई, वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं. फरीदाबाद से बीजेपी सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी विभाग बदला गया है.
Krishan Pal Gurjar Minister of State for Energy
अब कृष्णपाल गुर्जर को ऊर्जा राज्यमंत्री का पदभार सौंपा गया है. आज कृष्णपाल गुर्जर ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से मुलाकात की. बता दें कि 7 जुलाई को मोदी कैबिनेट का विस्तार हुआ है. इस विस्तार में कई मंत्रियों की छुट्टी हुई है तो नए चेहरों को जगह दी गई है, वहीं कुछ मंत्रियों के विभाग बदले गए हैं.
ये भी पढ़ें- आखिरी समय में मंत्री पद रेस से बाहर हुईं सुनीता दुग्गल, जानिए ऐसा क्यों हुआ
Last Updated : Jul 8, 2021, 2:36 PM IST