चंडीगढ़: मोदी कैबिनेट का आज शाम को विस्तार (Modi Cabinet Expansion) होने जा रहा है. इसके लिए नेताओं का दिल्ली में जमावड़ा शुरू हो गया है. सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल (Sunita Duggal) प्रधानमंत्री भवन पहुंच चुकी है. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि अंबाला से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया (Union minister Ratanlal Kataria) को केंद्रीय कैबिनेट से हटाया जा सकता है. खबर ये भी है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
कौन हैं रतनलाल कटारिया?
बता दें कि रतन लाल कटारिया (Union minister Ratanlal Kataria) दलित समुदाय से संबंध रखते हैं. अभी उनके पास भारत सरकार में केंन्द्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री का पद है. रतन लाल कटारिया अंबाला की आरक्षित सीट से बीजेपी सांसद हैं. कटारिया प्रदेश में बीजेपी के अनुसूचित जाति के बड़े नेता हैं. वो हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उनके लंबे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए शायद उन्हें केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली थी, लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं.