चंडीगढ़ः केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार(central cabinet expansion) 7 जुलाई को होने की प्रबल संभावनाएं हैं, दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. इसमें हरियाणा के लिए खबर ये है कि यहां से दो सांसदों को टीम मोदी में जगह मिल सकती है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इन दोनों का नाम लिस्ट में है बस फोन का इंतजार हो रहा है.
इस कैबिनेट विस्तार की लिस्ट में हरियाणा से जो दो नाम सबसे आगे हैं उनमें सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गाल(sunita duggal) और हिसार से सांसद बृजेद्र चौधरी(brijendra singh) शामिल हैं. अभी हरियाणा से मोदी मंत्रिमंडल में 3 सांसद मंत्री हैं, जिनमें रत्नलाल कटारिया, राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर शामिल हैं.
कौन हैं सुनीता दुग्गल ?
सुनीता दुग्गल भी पहली बार सांसद हैं, वो सिरसा से जीतकर आई हैं. उनके पति आईपीएस हैं, और वो दलित समुदाय से आती हैं.
जानिए कौन हैं सुनीता दुग्गल ये भी पढ़ेंःमोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार कल
कौन हैं बृजेंद्र सिंह ?
बृजेंद्र सिंह हरियाणा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री चैधरी बीरेंद्र सिंह के पुत्र हैं. वो पहली बार हिसार से सांसद चुने गए हैं. इससे पहले वो प्रशासनिक सेवा में कार्यरत थे. अपने बेटे को राजनीति में लाने के लिए बीरेंद्र सिंह ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और इनके लिए टिकट मांगा था, जिसके बाद बृजेंद्र सिंह सांसद बने. अब कहा ये जा रहा है कि किसानों की बढ़ती नाराजगी और हरियाणा में दूर होते जाट वोटरों को साधने के लिए मोदी मंत्रिमंडल में बृजेंद्र सिंह को जगह दी जा सकती है.