हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आज से मोदी सरकार 2.0: जाने शपथ ग्रहण कार्यक्रम, सुरक्षा और मेहमानों के बारे में - mahatama gandhi

नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है.

आज से मोदी सरकार 2.0: जाने शपथ ग्रहण कार्यक्रम, सुरक्षा और मेहमानों के बारे में

By

Published : May 30, 2019, 7:57 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़ःनरेंद्र मोदी आज दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसे लेकर तैयारियां पूरी हो गई है. नरेंद्र मोदी की आज की दिनचर्या काफी व्यस्त रहने वाली है.

आज सुबह सवा सात बजे नरेंद्र मोदी सबसे पहले राजघाट पहुंचे. जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित किया.

साढ़े सात बजे नरेंद्र मोदी बीजेपी के सभी सांसदों के साथ वाजपेयी मेमोरियल गए और बीजेपी के सभी सांसदों के साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दिया.

महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के बाद नरेंद्र मोदी वार मेमोरियल पहुंचे. जहां उनके साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहे. मोदी ने वहां पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा. प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मेहमानों को भोज देंगे.

शपथ ग्रहण में शामिल होंगे करीब 6000 मेहमान
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में करीब 6000 लोगों के शामिल होने की संभावना है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए फिल्म, खेल और उद्योग जगत की कई मशहूर हस्तियों को न्योता भेजा गया है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म स्टार शाहरुख खान और रजनीतकांत, पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ और बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल मेहमानों में शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि जाने-माने उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी और रतन टाटा को भी आमंत्रित किया गया है.

वहीं पूर्व धावक पी टी ऊषा, अनिल कुंबले, जवागल श्रीनाथ, हरभजन सिंह, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को भी न्योता भेजा गया है.

जिन फिल्मी सितारों को न्यौता भेजा गया है, उनमें कंगना रनौत, संजय लीला भंसाली, करण जौहर शामिल हैं. इसके अलावा उद्योगपतियों में अजय पिरामल, जॉन चैम्बर्स और बिल गेट्स भी आमंत्रित हैं.

सूत्रों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक एवं चेयरमेन क्रिस्टीन लेगार्ड को भी न्योता भेजा गया है.

कार्यक्रम में शामिल होने बिम्सटेक देशों के प्रमुख दिल्ली पहुंच चुके हैं. इन हस्तियों के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं.

सुरक्षा के लिए 10000 जवान तैनात
नरेंद्र मोदी के दोबारा शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली में आज वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए सुरक्षा के जबर्दस्त इंतजाम किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक विदेशी मेहमानों, मुख्यमंत्रियों, राज्यपालों और दूसरे विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुये दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बलों के दस हजार जवानों को तैनात किया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कई महत्वपूर्ण जगहों पर क्विक एक्शन टीमों को तैनात किया गया है और महत्वपूर्ण भवनों पर स्नाइपर्स को तैनात किया गया है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि करीब दो हजार जवानों को मोदी और विदेशी मेहमानों के आने-जाने के रास्ते पर तैनात किया गया है.

दिल्ली में कई रूट डायवर्ट
दिल्ली पुलिस की ट्रैफिस एडवाइजरी में कहा गया है कि बृहस्पतिवार को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक नई दिल्ली जिले में कई सड़कें बंद रहेंगी. पुलिस ने कहा है कि लोगों को इन सड़कों पर आने से बचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details