चंडीगढ़: चंडीगढ़ में स्नेचिंग की वारदातों में लगातार इजाफा हो रहा है. ज्यादातर वारदात महिलाओं और बुजुर्गों के साथ हो रही हैं. पुलिस स्नेचिंग गिरोह पर कार्रवाई करती है इसके बावजूद बदमाशों में पुलिस और कानून का खौफ नजर नहीं आता. सुखना झील में बीट बॉक्स के पास महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीनने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शहर के खुडा जस्सू इलाके में बाइक सवार दो बदमाश राहगीर का मोबाइल छीनकर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार सेक्टर 5 में हाउसकीपर के रूप में काम करने वाली 22 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि घटना रविवार रात करीब 8.30 बजे हुई जब वह सुखना लेक में बीटबॉक्स के पास अपने मालिक के कुत्ते को टहला रही थी. उसने कहा कि पड़ोस में काम करने वाली एक नाबालिग ने उसके साथ बातचीत शुरू की और जल्द ही उसे चाची कहते हुए उसे गाली देना शुरू कर दिया और उसके साथ मारपीट भी की गई.
पढ़ें:सिरसा में मिठाई की दुकान में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो
शिकायतकर्ता ने बताया कि नाबालिग ने दो अन्य साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया और आरोपी उसके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन छीनकर ले गए. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर 3 पुलिस स्टेशन चंडीगढ़ में आईपीसी की धारा 379 ए और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें खुदा अली शेर निवासी लखन, वसीम और संतोष शामिल हैं. पुलिस इनके नाबालिग साथी की तलाश में जुटी है.
पढ़ें:रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर पंजाब के 3 नशा तस्कर गिरफ्तार, 62 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद
वहीं स्नेचिंग का एक और मामला खुडा जस्सू में सामने आया है. जहां बाइक सवार दो बदमाश एक व्यक्ति का मोबाइल फोन छीनकर ले गए. पीड़ित अंकित कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस को बताया कि वह सोमवार को पीजीआई से घर जा रहा था, जहां वह काम करता है. खुडा जस्सू के पास पहुंचने पर, जब वह फोन पर बात कर रहा था उसी दौरान बाइक सवार आरोपी उसका मोबाइल फोन छीनकर ले गए. सारंगपुर पुलिस थाना चंडीगढ़ में इस संबंध में केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है.