हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के इन 3 जिलों में इंटरनेट सेवा बहाल, अब 14 जिलों में है रोक

हरियाणा में 14 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगले 24 घंटों के लिए बंद रखा गया है. यमुनानगर, रेवाड़ी और पलवल में इंटरनेट सेवा बहाल की गई है.

By

Published : Jan 31, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Jan 31, 2021, 7:24 PM IST

mobile internet service
mobile internet service

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने 14 जिलों में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 1 फरवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है. इसमें अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल, पानीपत, हिसार, जींद, रोहतक, भिवानी, सिरसा, फतेहाबाद, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल है. इन सभी जिलों में 31 जनवरी शाम 5 बजे तक के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया था.

यमुनानगर, रेवाड़ी और पलवल में इंटरनेट सेवा बहाल

29 जनवरी से जिन 17 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद किया गया था, उनमें यमुनानगर, पलवल और रेवाड़ी जिले भी शामिल थे. लेकिन नए आदेशों में इन जिलों को शामिल नहीं किया गया है. यानी इन जिलों में अब मोबाइल इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया है.

ये भी पढे़ं-हुड्डा ने बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

एक सरकारी बयान में कहा गया कि मोबाइल रिचार्ज और बैंकिंग वाले मैसेज को छोड़कर सभी एसएमएस सर्विस भी कल शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे. वॉयस कॉल जारी रहेगी. बता दें कि सबसे पहले मंगलवार यानी 26 जनवरी को तीन जिलों सोनीपत, पलवल और झज्जर में इंटरनेट पर रोक लगाने का हरियाणा सरकार ने आदेश जारी किया था. इसके बाद कई और जिलों में इंटरनेट बंद किया गया था.

ये भी पढे़ं-26 जनवरी को दिल्ली में लापता हुए लोगों के बारे में जानकारी दें पुलिस: चढूनी

गौरतलब है कि दिल्ली-हरियाणा का सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र है. यहां पिछले दो महीने से अधिक समय से नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन चल रहा है. 26 जनवरी को भी दिल्ली के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी. गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा की घटना होने पर ये कदम उठाया गया था.

Last Updated : Jan 31, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details