हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मनोहर सरकार की तारीफ करने वाले विधायक को बीच में रोके जाने पर सुभाष बराला लेंगे संज्ञान - हरियाणा खबर

चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यों तारीफ कर रहे कोसली से विधायक विक्रम को बीच में ही रोक दिया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को भावी मुख्यमंत्री बनाने को लेकर नारे भी लगे थे.

mla-vikram-speah-has-stopped-when-he-was-apriceat-manohar-govt

By

Published : Aug 1, 2019, 5:00 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे प्रदेश में सियासत बढ़ती जा रही है. बीते दिनों एक कर्यक्रम में कोसली से विधायक विक्रम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ करने के दौरान रोक दिया गया था. उसी दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के लिए भावी मुख्यमंत्री के नारे भी लगे थे. प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला इन सभी घटनाओं पर संज्ञान लेंगे.

क्लिक कर देखें वीडियो

ट्रिपल तलाक पर बने कानून की सराहना की

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने संसद से पास हुए ट्रिपल तलाक बिल की तारीफ भी की थी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को निभाया. लैंगिक समानता और न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है.

कई पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए

हरियाणा में विधानसभा चुनाव शुरु होने से पहले कई पार्टी के नेताओं का बीजेपी में शामिल होना जारी है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में सुभाष बराला की मौजूदगी में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष शमशेर दाहिया समेत कई पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details