चंडीगढ़:हरियाणा के विधानसभा के चौथे दिन कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो कि पास नहीं हो पाया. अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में कुल 32 वोट पड़े थे जिसमें 30 वोट कांग्रेसी विधायकों ने जबकि दो निर्दलीय विधायकों ने भी अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया.
वहीं अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वह अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में थे और उन्होंने किसानों के हक में इसका समर्थन किया.
सुनिए क्या कहा निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने ये भी पढ़ें-कृषि कानूनों की खिलाफत करने वाले जेजेपी के ये विधायक सदन में पलटे, दिया सरकार का साथ
सांगवान ने कहा कि किसानों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए. वही विधायकों के विरोध के सवाल पर सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसान लंबे समय से अपनी मांगों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी बात नहीं मान रही इसलिए हम किसानों के साथ खड़े हैं.
गौरतलब है कि बुधवार को बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव लाया गया जिसके समर्थन में 32 विधायकों ने वोट किया जबकि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 55 विधायकों ने किया वोट किया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा में विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार के साथ 55 विधायक