चंडीगढ़: इस बार का बजट बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस बजट से पहले 3 दिन तक प्री-बजट पर सभी विधायकों के साथ चर्चा व सुझाव लिए गए थे, जिन्हें इस बजट में शामिल भी किया गया है.
आगे चलकर ये बजट हरियाणा के लिए मील का पत्थर साबित होने वाला है. ये बात कोसली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान कही.
बजट पेश होने के बाद विधायक लक्ष्मण यादव से खास बातचीत, देखें वीडियो 'इस बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है'
लक्ष्मण यादव ने बजट पर कहा कि इस बार के बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए बनाया गया है. विधानसभा सत्र में अपने इलाके से संबंधित मांगों को लेकर लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनकी ओर से कई मांग इस सत्र के दौरान रखी गई है.
'बजट में रखी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की मांग'
उन्होंने बताया कि कोसली में बने 50 बेड के अस्पताल को 100 बेड का करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि उनके इलाके के 45-45 किलोमीटर तक कोई बड़ा अस्पताल नहीं है. वहीं उन्होंने उनकी विधानसभा क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने की भी मांग रखी है.
लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सपना है कि लोग स्किल्ड हों टेक्निकल हों, इसलिए उन्होंने पॉलिटेक्निक खोले जाने की मांग रखी है, ताकि इलाके के 138 गांवों के युवा वर्ग टेक्निकल एजुकेशन हासिल कर सकें.
'हर पांच किलोमीटर पर हो अस्थाई मंडी'
इसी तरह उन्होंने अनाज मंडियों को लेकर भी सत्र में सुझाव दिए हैं कि जिस तरह मध्यप्रदेश में पांच 5 किलोमीटर के फासले पर अस्थाई मंडियां स्थापित की जाती हैं उसी तरह प्रदेश में भी इस कॉन्सेप्ट पर काम किया जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी इस तरह की तैयारी ना होने के चलते उन्होंने हलके में दो अनाज मंडियों के निर्माण की मांग रखी है. वहीं कोसली में बनी अनाज मंडी में दो सैंड व एक धर्म कांटा बनाए जाने की भी मांग उठाई है, ताकि मॉनसून में अनाज खराब ना हो.