चंडीगढ़: हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021 Harnaz Kaur Sandhu) का खिताब एक बार फिर भारत की झोली में डाला है. देश को मिस यूनिवर्स का यह खिताब 21 साल बाद मिला (Miss universe 2021 winner) है. मिस यूनिवर्स हरनाज कौर से पहले लारा दत्ता ने यह खिताब जीता था. हरनाज पंजाब के गुरदासपुर की रहने वाली हैं फिलहाल उनका परिवार मोहली में रह रहा है. हरनाज अब मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल कर चुकी है लेकिन बचपन से वह जज बनने का सपना देखती आई है.
हरनाज की पढ़ाई चंडीगढ़ में ही हुई (Harnaz Kaur Sandhu In Chandigarh) है. चंडीगढ़ के शिवालिक स्कूल और खालसा स्कूल से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की हैं. फिलहाल वे अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेक्टर 42 के पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज से कर रही हैं. कुछ समय पहले उन्होंने ‘लिवा मिस दिवा यूनिवर्स 2021 का खिताब भी जीता (Liva Miss Diva Universe 2021) था. हरनाज कौर संधू फेमिना मिस इंडिया 2019 के ग्रैंड फिनाले में भी पहुंची (Femina Miss India 2019) थी. हरनाज पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुकी हैं. हरनाज ओपो फ्रेश फेस ऑफ द ईयर 2017 में सेकेंड रनर अप ( Opo Fresh Of ther Year 2017) रहीं. शॉर्ट लिस्ट दस कंटेस्टेंट में हरनाज ने मिस पंजाब (miss punjab) का टाइटल जीता.
साल 2018 में हरनाज कौर संधू ने मैक्स इमरजिंग स्टार का टाइटल जीता. 21 साल की हरनाज संधू को सिंगिंग, डांस और रीडिंग का शौक है. वह मां रूबी संधू को रोल मॉडल मानती हैं. हरनाज संधू बैडमिंटन की स्टेट लेवल खिलाड़ी रही हैं. हरनाज कौर संधू को मिली इस सफलता पर पूरे देश को गर्व है. मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद हरनाज ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर सभी को थैक्यूं किया है.
हरनाज के जवाब ने जीता जजों का दिल
प्रतियोगिता में जज को हरनाज का जवाब बहुत मजबूत लगा, जिसके दम पर हरनाज के सिर मिस यूनिवर्स 2021 का ताज सजा. टॉप 3 में पहुंचीं तीनों प्रतियोगिताओं से जज ने एक सवाल किया था, 'आप दवाब का सामना कर रहीं महिलाओं को क्या सलाह देना चाहेंगी? इसपर हरनाज संधू ने मुखर होकर जवाब दिया, 'आपको यह मानना होगा कि आप सबसे अलग हैं और यही चीज आपको खूबसूरत और अन्यों से अलग बनाती हैं, इसलिए बाहर आएं, अपने लिए बोलना सीखें, क्योंकि आप अपने जीवन के खुद ही लीडर हैं.'