दिल्ली/चंडीगढ़:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने के बाद बेहद नाजुक हालत में उन्हें एम्स लाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. BJP मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया.
सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा, देखिए VIDEO
सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. हरियाणा के कई कैबिनेट मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम मनोहर लाल और ओपी धनखड़ ने दिया सुषमा स्वारज के पार्थिव शरीर को कंधा
ये भी पढ़ें:हरियाणा: सुषमा स्वराज के सियासी सफर की अनसुनी कहानी, उनके राजनीतिक गुरू की जुबानी
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल और कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. वित्त मंत्री कैप्टन अभिम्नयु, कृषि मंत्री ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने भी फूल अर्पित कर सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन किए. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
Last Updated : Aug 7, 2019, 3:06 PM IST