चंडीगढ़ः लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा में मतदान संपन्न हो जाने का बाद प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने चुनाव के दौरान कई अफसरों की भूमिका पर सवाल उठाए हैं. मंत्रियों ने फीडबैक दिया कि कई जिलों में अफसरों ने पार्टी विशेष और कुछ नेताओं के लिए काम किया है. प्रदेश सरकार ने मंत्रियों के इस फीडबैक को गंभीरता से लेते हुए बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी कर ली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हाल ही में राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद फीडबैक जुटाया है.
मंत्रियों ने की अफसरों की शिकायत, 23 मई के बाद हो सकता है बड़ा फेरबदल - हरियाणा समाचार
लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही प्रदेश के अधिकारियों में समस्या बढ़ गई है. मनोहर कैबिनेट के कुछ नेताओं ने लोकसभा चुनाव के बाद अधिकारियों के काम का फीडबैक भेजा है. जिसके बाद कुछ अधिकारियों को तबादले की गाज सहन करनी पड़ सकती है.
![मंत्रियों ने की अफसरों की शिकायत, 23 मई के बाद हो सकता है बड़ा फेरबदल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3304265-thumbnail-3x2-transfer.jpg)
प्रदेश में हाल ही में 38 एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट कर आईएएस बनाया गया है. इन अधिकारियों को भी उनके पद के हिसाब से विभिन्न विभागों और जिलों में एडजस्ट करना है. हालांकि इन अधिकारियों को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद प्रशासनिक मशीनरी में बदलाव तय था, लेकिन मंत्रियों और विधायकों के फीडबैक के आधार पर अब सरकार कई जिलों के डीसी और एसपी भी बदलने जा रही है.
हालांकिप्रदेश में जाट आरक्षण आंदोलन और डेरा हिंसा के बाद पहली बार ऐसा मौका आया है, जब डीजीपी मनोज यादव और एडीजीपी नवदीप विर्क की टीम ने काम किया. मगर निचले स्तर पर कुछ एसपी और डीएसपी की शिकायत भी सरकार के पास पहुंची है. राज्य में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव हैं. लिहाजा राज्य सरकार चुनाव की तैयारी को ध्यान में रखते हुए नए अधिकारियों की नियुक्तियां कर सकती है.