चंडीगढ़:हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किए गए बजट को शानदार बजट बताया है. बिजली मंत्री ने कहा कि ये बजट सभी के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री अपने अनुभवों से संतुलित एवं सभी वर्गों के हित में बजट पेश किया. उन्होंने कोरोना संकट से उभारते हुए राज्य की वित्तीय व्यवस्था को सेहतमंद बनाए रखा और देशभर में रिकवरी रेट बेहतरीन रखा. बजट में किसानों, मजदूरों, दुकानदारों व व्यापारियों सभी का खास ध्यान रखा गया.
बिजली मंत्री ने बताया बजट को शानदार, कहा- सभी क्षेत्रों का रखा ख्याल बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली विभाग समेत अन्य में 10,858 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. प्रदेश में 5080 गांवों को 24 घंटे बिजली मिल रही है. उन्होंने कहा कि जल्द सभी किसानों को पेंडिंग ट्यूबवेल कनेक्शन मिलेंगे सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना को प्रमुखता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए
वहीं जेलों को लेकर बजट के बारे में बिजली मंत्री ने कहा कि सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है. बिजली मंत्री ने कहा कि जैसी बड़ी कार्रवाई बिजली विभाग में देखने को मिली थी इसी तरह की कार्रवाई जल्द जेलों को लेकर भी देखने को मिलेगी और इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों की अहम बैठक भी बुलाई है. प्रदेश पर बढ़ते कर्जे को लेकर पूछे गए सवाल पर बिजली मंत्री ने कहा कि फिलहाल कर्जा बेहद ज्यादा नहीं है कंट्रोल में है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें-खेल के लिए दिया गया बजट होगा खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद- संदीप सिंह