चंडीगढ़: जब तक सभी डिपार्टमेंट आपसी तालमेल से काम नहीं करेंगे और इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का प्रयास नहीं करेंगे तब तक अवैध खनन पर लगाम लगाना मुश्किल है. ये बात खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने चंडीगढ़ में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही. वहीं मूलचंद शर्मा ने जनता और सभी पार्टी के विधयकों के साथ अधिकारियों से भी इस विषय में सहयोग करने की अपील की.
मंत्रालय की अवैध खनन पर कार्रवाई
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे अवैध खनन को लेकर खनन मंत्रालय किसी भी तरह की ढिलाई बरतने को तैयार नहीं है. खनन माफिया से अब विभाग पूरी सख्ती से निपटने की तैयारी में है. इसी क्रम में खनन मंत्रालय की ओर से पुलिस विभाग से कुछ अधिकारी और कर्मचारी मांगे हैं. जिन्हें लेकर अवैध खनन को रोकने के लिए टीमें गठित की जाएंगी. ये टीम जहां-जहां अवैध खनन हो रहा है, वहां पर अपनी पैनी नजर रखेंगी.