हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

निगमों में भाजपा के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर चंडीगढ़ में हुई बैठक - कृष्ण पाल गुर्जर भाजपा बैठक चंडीगढ़

निगमों में भाजपा के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर गुरुवार को चंडीगढ़ में संगठन की अहम बैठक हुई. बैठक के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि बैठक में शहरों की सुंदरता व आत्मनिर्भरता पर चर्चा हुई है.

minister krishanpal gurjar meeting chandigarh
minister krishanpal gurjar meeting chandigarh

By

Published : Mar 4, 2021, 4:48 PM IST

चंडीगढ़: गुरुवार को चंडीगढ़ में निगमों में भाजपा के मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर को लेकर हुई बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहे. बैठक के बाद कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पहली बार ज्यादातर निगमों में भाजपा के मेयर और डिप्टी मेयर हैं.

उन्होंने कहा कि शहरों को सुंदर और आत्मनिर्भर बनाना है इसलिए इस बैठक में शहरी विकास पर चर्चा की गई है. वहीं हाल ही में हुए निकाय चुनाव के बाद सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के आम चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि सहमति से चुनाव होंगे और इसमें ज्यादातर बीजेपी के मेयर बनेंगे.

सुनिए केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का बयान

ये भी पढ़ें-बहिष्कार के डर से सरकार पंचायती चुनाव करवाने में देरी कर रही है- अभय चौटाला

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राकेश टिकैत के द्वारा एक भाजपा सांसद के जल्द इस्तीफा देने के बयान पर उन्होंने कहा कि भाजपा अलग तरह की पार्टी है, सारे सांसद एकजुट हैं. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत का ये बयान समझ से परे है.

भाजपा नेताओं के विरोध पर गुर्जर ने कहा कि ये विपक्षी लोग हैं, हर जगह हमारे समर्थक नहीं हो सकते, कल को इनका भी विरोध हो सकता है. लोकतंत्र में दोनों पक्षों का होना जरूरी है. आज सत्ता पक्ष का विरोध कर रहे लोग जब सत्ता पक्ष में होंगे तो उनका भी विरोध हो सकता है जो ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में कुशल युवाओं की कमी से प्राइवेट नौकरियों में 75% आरक्षण देना सरकार के लिए चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details