हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने की बजट की सराहना, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य पर किया विशेष फोकस - शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर बजट

हरियाणा के बजट को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में बजट पेश कर सभी को राहत देना बड़ी चुनौती थी, जिसे पूरा किया गया और बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है.

education minister kanwarpal gujjar budget
education minister kanwarpal gujjar budget

By

Published : Mar 12, 2021, 5:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आपना दूसरा बजट पेश किया. जिसमें शिक्षा को भी बढ़ावा देने के लिए कई घोषणा की गई हैं. वहीं मुख्यमंत्री की तरफ से पेश किए गए बजट को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने सराहनीय बताया.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बजट सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने वाला है. इस बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया है. विपक्ष की तरफ से बजट को लेकर साधे जा रहे हैं निशाने पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि बजट जनकल्याणकारी है.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सिंचाई और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लिए 2021-22 में 8,483 करोड़ का बजट रखा, जिसमें 5,081 करोड़ सिंचाई और 3,402 करोड़ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी के लिए रखा. स्वास्थ्य का बजट 2021-22 में 7731 करोड़ रखा गया है, 2020-21 के मुकाबले 20.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, 2020-21 में 6433 करोड़ का बजट था.

शिक्षा मंत्री ने की बजट की सराहना, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य पर किया विशेष फोकस

ये भी पढ़ें-हरियाणा बजट-2021: आपके काम की 21 बड़ी घोषणाएं यहां पढ़िए

शिक्षा मंत्री ने कहा शिक्षा शिक्षा क्षेत्र के लिए 2021-22 के लिए 18,410 करोड़ का बजट जबकि 2020-21 के बजट 15,629 करोड़ से 17.8 प्रतिशत अधिक है. 18,410 करोड़ रुपये के प्रस्तावित बजट में से 9014 करोड़ रुपे प्राथमिक, 5899 करोड़ माध्यमिक और 2793 करोड़ रुपये उच्चतर और 705 करोड़ रुपये तकनीकी शिक्षा के लिए रखे गए.

ये भी पढ़ें-कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.

ये भी पढ़ें-मनोहर लाल की बजट घोषणा: अगले साल 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details