चंडीगढ़:हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा पर्यटन विभाग और हरियाणा पर्यटन निगम की समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि पर्यटकों को असली हरियाणवी लाइफस्टाइल से रूबरू करवाने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा इस पहल को तेजी से आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. वर्तमान सरकार के इस कदम से प्रदेश के किसान अपनी खेती-बाड़ी के साथ फार्म-टूरिज्म को अपनाकर अपनी आमदनी में इजाफा कर सकेंगे.
हरियाणवी संस्कृति के होंगे दर्शन
हरियाणा में राज्य में फार्म-टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि किसान अपने मूल कार्य के साथ-साथ अतिरिक्त आय कमा सकें. कुछ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गुड़ बनाने, गाय का दूध निकालने, खेती के लिए बिजाई करने, बागों से फल तोड़ने, पतंग उड़ाने, बैलगाड़ी चलाने जैसे कार्य और पहलवानों के अखाड़े मौके पर देखकर हरियाणवी संस्कृति के दर्शन कर सकें और हरियाणा के बारे में अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें.