चंडीगढ़:प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 24 लाख 29 हजार 711 रुपये सीएम मनोहर लाल को सौंपे हैं. इन पैसों का प्रयोग सरकार की ओर से कोरोना संकट में प्रदेश की जनता के हित में किया जाएगा. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कमलेश ढांडा और जिन लोगों ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए पैसे दिए हैं, उनका आभार जताया है.
बता दें कि जो रुपये मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए हैं, वो रुपये कलायत विधानसभा क्षेत्र से कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं ने दिए हैं. मंत्री कमलेश ढांडा ने लोगों का इस सहयोग के लिए आभार जताया है.