हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना रिलीफ फंड में मंत्री कमलेश ढांडा ने दिए 24 लाख रुपये, सीएम ने जताया आभार - मुख्यमंत्री मनोहर लाल ट्वीट

हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में विभिन्न संस्थाओं और लोगों की ओर से दिए गए पैसे मंत्री कमलेश ढांडा को दिए. इस पर सीएम मनोहर लाल ने आभार जताया है.

minister kamlesh gave 24 lakh rupees for haryana corona relief fund
हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड

By

Published : Jun 13, 2020, 10:55 PM IST

चंडीगढ़:प्रदेश की महिला एंव बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना से निपटने के लिए हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में 24 लाख 29 हजार 711 रुपये सीएम मनोहर लाल को सौंपे हैं. इन पैसों का प्रयोग सरकार की ओर से कोरोना संकट में प्रदेश की जनता के हित में किया जाएगा. इस पर सीएम मनोहर लाल ने कमलेश ढांडा और जिन लोगों ने कोरोना रिलीफ फंड के लिए पैसे दिए हैं, उनका आभार जताया है.

बता दें कि जो रुपये मंत्री कमलेश ढांडा ने कोरोना रिलीफ फंड में दिए हैं, वो रुपये कलायत विधानसभा क्षेत्र से कोरोना महामारी से निपटने के लिए विभिन्न व्यक्तियों और संस्थाओं ने दिए हैं. मंत्री कमलेश ढांडा ने लोगों का इस सहयोग के लिए आभार जताया है.

इससे पहले भी प्रदेश में कई संस्थाओं और आम लोगों ने कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की भरपूर मदद की है. बच्चों से लेकर बड़ों तक सब ने जिससे जितना बना है, कोरोना रिलीफ फंड में दिया है. वहीं कई सामाजिक संस्थाओं ने भी कोरोना संकट में सरकार की भरपूर मदद की है. प्रदेश के हर जिले में संस्थाओं ने प्रवासी मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की हुई है. हालांकि अब कम ही मजदूर बचे हैं. अधिकतर मजदूरों को सरकार ने उनके घर भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:-कुरुक्षेत्र: शाहाबाद में बैंककर्मी पाया गया कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 26

ABOUT THE AUTHOR

...view details