चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को बजट पेश किया. जहां विपक्ष बजट को निराशाजनक और आंकड़ों का खेल बताता नजर आया वहीं सत्ता पक्ष इसे सभी के हितों का बजट बताता नजर आया.
हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल ने कहा कि आज जो बजट पेश किया है वह लोक लुभावना और सभी वर्गों के हित का बजट है. उन्होंने कहा कि बजट को पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत बढ़ाया गया है.
सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने की बजट की सराहना ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट के निर्देश: POCSO एक्ट में जांच तय मानक प्रक्रिया के मुताबिक हो
उन्होंने कहा कि उनके विभागों को भी बजट में काफी कुछ मिला है जिससे सहकारिता विभाग में काफी फायदा होगा. बनवारी लाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट से राज्य में नागरिक सुविधा बढ़ाने और सुशासन हासिल करने में मदद मिलेगी. वहीं सामाजिक समरसता पेंशन बढ़ाई गई है, जो कि बड़ा फैसला है.
बता दें कि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को विधानसभा में अपना दूसरा बजट पेश किया. सीएम खट्टर के पास वित्त मंत्रालय का प्रभार भी है. सीएम ने बजट अनुमानों में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
ये भी पढ़ें-कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित