हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बजट सत्र: मंत्रियों ने विधानसभा में पेश किया कामकाज का लेखा जोखा - हरियाणा समाचार

विधानसभा कार्यवाही के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों ने सदन में जानकारी दी है. सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखा.

डिजाइन फोटो

By

Published : Feb 26, 2019, 11:57 PM IST

चंडीगढ़: विधानसभा कार्यवाही के दौरान विभिन्न मुद्दों पर सरकार के मंत्रियों ने सदन में जानकारी दी है. सरकार के विभिन्न मंत्रियों ने अपने कामकाज का लेखा जोखा रखा.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गिनाएं कार्य
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कालावांली का दर्जा बढ़ाने पर विभिन्न 58 पदों को स्वीकृत किया गया है. इसके लिए शीघ्र ही पदों को भरा जाएगा. विज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालांवाली में मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है. इसके लिए 2 चिकित्सा अधिकारियों, एक प्रयोगशाला टेक्नीशियन तथा एक रेडियोग्राफर व अन्य की 60 दिनों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उन्होंने कहा कि गुहला-चीका में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया है, जिसका शीघ्र निर्माण करवाया जाएगा.

धान मिलर्स को जल्द मिलेगा लाभ
हरियाणा के खाद्य मंत्री कर्णदेव काम्बोज ने कहा कि धान खरीद मिलर्स को मिलिंग चार्ज 10 रुपए से बढ़ाकर15 रुपए प्रति किवंटल करने का विचार किया जा रहा है.

काम्बोज ने विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में बोलते हुए कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्री को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की कस्टम मिलिंग चार्ज बढ़ाने के लिए पत्र लिखा है. इसका जवाब मिलने पर उचित कार्रवाई करेंगे ताकि धान मिलर्स को लाभ हो सके.

साढ़े चार साल में एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है: नायब सिंह सैनी

हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने अपने साढ़े चार साल के दौरान एक लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी गई है. इनमें हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चयनित किए गए 54610 कर्मचारी भी शामिल हैं.
सैनी ने आज विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि उनकी सरकार के दौरान 26 अक्तूबर, 2014 से 31 जनवरी 2019 तक रोजगार कार्यालयों द्वारा 50180 युवाओं को विभिन्न स्थानों पर नौकरी दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से लगवाए गए रोजगार मेलों 29525 युवाओं को रोजगार दिलवाया गया है. इसी प्रकार ऊबर कैब में 11105 युवाओं तथा ओला कैब में 5567 नौकरी दिलवाई गई है. इसके अलावा 641 युवाओं को सिक्योरिटी, स्किल प्रशिक्षण के तहत 12, अन्य रोजगार 2461 तथा 1490 युवाओं का चयन ग्रुप-डी के लिए चयन हुआ है.

हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी:राम बिलास शर्मा

हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि थानेसर शहर में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया जाएगा. इस स्कूल के भवन का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा तथा इसी वित्त वर्ष 2019-20 के अंत तक पूर्ण भी हो जाएगा.
हरियाणा में जल्द ही 16,595 अध्यापकों की भर्ती की जाएगी. यह जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विधानसभा में बजट सत्र के प्रश्न काल के दौरान एक विधायक द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में दी.

नया शहर विकसित किया जाएगा: विपुल गोयल

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पलवल के पास के.एम.पी और के.जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ एक नया शहर विकसित किया जाएगा. यह शहर हरियाणा के इन एक्सप्रेस हाईवे के साथ उस पंचग्राम का हिस्सा होगा जिसमें पांच नए शहर विकसित करने का प्रस्ताव है. उन्होंने बताया कि जो नया शहर पलवल के पास के.एम.पी और के .जी.पी एक्सप्रेस हाईवे के साथ विकसित किया जाएगा वह औद्योगिक,वाणिज्य और आवासीय विकास पर केंद्रित होगा.

राज्य सरकार शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है: कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा के वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि राज्य सरकार सैनिकों व अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों को पूरा मान-सम्मान देती है. वर्तमान सरकार के साढे चार वर्षों के कार्यकाल में 273 शहीदों के आश्रितों को नौकरी प्रदान की गई है. यहां तक कि 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की तीसरी पीढ़ी को भी नौकरी दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details