अंबाला: कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में डर का माहौल है. सभी से जरूरी परहेज रखने की अपील की जा रही है. इस बीच अफवाहों और कन्फ्यूजन का दौर भी जारी है. सबसे बड़ी कन्फ्यूजन ये है कि क्या कोरोना वायरस नॉनवेज खाने से फैल रहा है? इसी मुद्दे गृह मंत्री ने एक ट्वीट कर सभी को चौका दिया.
गृह मंत्री ने क्या ट्वीट किया?
हरियाणा के स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर सभी को शाकाहारी बनने की सलाह दी है. विज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शाकाहारी बनों तरह-तरह के जीव जंतु खाकर करोना जैसे वायरस पैदाकर मानव जाती के लिए खतरा पैदा न करों. विज ने इसे समय की मांग बताया.
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का नॉनवेज ना खाने और शाकाहार आपनाने की सलाह देते हुए ट्वीट केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का क्या कहना है?
मोदी सरकार ने स्पष्ट किया है कि चिकन, मीट व फिश खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. केंद्रीय पशुपालन, पोल्ट्री और मत्स्य मंत्री गिरिराज सिंह ने इसके समर्थन में विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नॉनवेज भोजन से कोरोना वायरस के फैलने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से नॉनवेज ठीक से पका कर खाने की सलाह देते हुए किया गया ट्वीट केंद्रीय मंत्री सिंह ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में जोर देकर लोगों से इस तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. उन्होंने कहा कि चिकन, अंडा, मीट, समुद्री उत्पाद और मछली खाने से कोरोना वायरस नहीं फैलता है. सिंह ने विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा नियामक (एफएसएसएआई) की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि पशुओं से मानव में कोरोना वायरस नहीं फैलता है, जिसकी वैज्ञानिक पुष्टि हो चुकी है.
WHO का क्या कहना है ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) और भारत सरकार दोनों ने इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए कोरोनावायरस से जुड़े सामान्य प्रश्नों के बारे में कई ट्वीट्स जारी किए हैं. मांसाहारियों को कोरोनोवायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, यह तथ्य पूर्ण रूप से मिथक है जो वैज्ञानिक रूप से निराधार है. पका हुआ मांस किसी को कोई जोखिम नहीं देता है.