हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मौसम अपडेट: 6.7 डिग्री पर पहुंचा रात का तापमान, कोहरे ने बढ़ाई परेशानी - हरियाणा मौसम विभाग

हरियाणा के लोगों को कड़कड़ाती ठंड (haryana weather updates) से थोड़ी राहत मिली है. यहां न्यूनतम तापमान जो पहले 1 डिग्री था. वो गुरुवार को 6.7 डिग्री रहा. वहीं दिन का तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस से बढ़कर 22.5 डिग्री रहा.

haryana weather updates
haryana weather updates

By

Published : Jan 13, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Jan 13, 2023, 10:07 AM IST

हरियाणा में अधिकतम तापमान

चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा के लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) के मुताबिक गुरुवार को दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है. दिन का अधिकतम तापमान जहां 16 से बढ़कर 22.5 डिग्री तक पहुंचा. वहीं रात का न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से बढ़कर 6.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जिससे प्रदेशवासियों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली है.

हालांकि सुबह के वक्त सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिला. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. अल सुबह हरियाणा के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्दी चादर चढ़ी दिखाई दी. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई. सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है.

हरियाणा मौसम अपडेट

हरियाणा में सर्द हवाओं (cold wave in haryana) की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. कोल्ड वेव की वजह से दिनभर ठिठुरन बनी रहती है. गुरुवार को भिवानी में हरियाणा का सबसे कम यानी न्यूनतम तापमान (minimum temperature in haryana) 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अंबाला जिले में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, फतेहाबाद में 7.3 डिग्री और करनाल में न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. हरियाणा के बाकी जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री से ज्यादा रहा.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल के दाम को लेकर राहत, चेक करें लेटेस्ट रेट

वहीं सभी जिलों में दिन का तापमान (haryana weather updates) 22.5 डिग्री से नीचे आ गया है. चंडीगढ़ में सबसे अधिक तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 20 डिग्री और यमुनानगर में दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री रहा. हरियाणा मौसम विभाग ने कुछ जिलों में गंभीर शीतलहर की स्थिति की सूचना दी है. अगले 2-3 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. हरियाणा में मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बारिश की संभावना भी जताई है.

Last Updated : Jan 13, 2023, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details