चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. आज से (शुक्रवार, 22 सितंबर) प्रदेश में बाजरे की खरीद शुरू हो जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हैफेड के अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया से सुचारू संचालन के निर्देश दिए हैं. हालांकि बाजरे की सरकारी खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होती है. लेकिन किसानों के हित को देखते हुए 8 दिन पहले ही खरीद शुरू करने का फैसला हरियाणा सरकार की ओर से लिया गया है.
ये भी पढ़ें:Farmers Protest In Sirsa: नरमे की फसल पर बोली बंद होने के बाद किसानों का प्रदर्शन, फैक्ट्री मालिकों पर मनमानी का आरोप
बता दें कि बाजरे की खरीद के लिए राज्य में 35 मंडियां बनाई गई है. जहां हैफेड द्वारा 2200 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरे की खरीद की जाएगी. बाकी 300 रुपये की राशि किसानों को भावांतर भरपाई योजना के तहत भावांतर के रूप में भुगतान किया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि 20 सितंबर तक मंडियों में 22653 क्विंटल बाजरे की आवक हुई है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार निरंतर किसान हित में निर्णय लेती रही है. फसल खरीद की राशि का भुगतान भी 72 घंटे के भीतर सीधे किसानों के बैंक खातों में देना सुनिश्चित किया गया है. खरीफ सीजन-2023 के लिए भी किसानों की मांग थी कि फसलों की जल्द खरीद आरंभ की जाए और किसानों की मांग को पूरा करते हुए सरकार ने जल्द खरीद शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:Millet Purchase in Haryana: केंद्र सरकार ने दी 2.5 लाख मीट्रिक टन बाजरे की MSP पर खरीद की अनुमति, सीएम मनोहर लाल ने किए कई ऐलान
गौरतलब है कि किसान इससे पहले बाजरे की सरकारी खरीद की मांग कर रहे थे. जिसके चलते गुरुवार को रेवाड़ी जिले में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू कराने की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की तरफ शहर की नई अनाज मंडी के गेट पर भूख हड़ताल की गई. इस दौरान सांकेतिक धरने के जरिए किसानों ने सरकार से एमएसपी पर 2500 रुपए प्रति क्विंटल पर बाजरा की खरीद जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की थी.