चंडीगढ़:भारत के पूर्व धावक फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर कोरोना से जंग हार गईं. रविवार शाम चार बजे निर्मल कौर (nirmal kaur) ने अंतिम सांस ली. रविवार को ही चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें निर्मल कौर को कोरोना संक्रमित होने के बाद चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले बीते रविवार को मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन हो गया था, उसके ठीक 5 दिन बाद शुक्रवार को मिल्खा सिंह का भी निधन हो गया.
क्या आप निर्मल कौर के बारे में ये जानते हैं-
निर्मल कौर भी अपने पति मिल्खा सिंह की तरह स्पोर्ट्स पर्सन थी. निर्मल कौर भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान रही थी. निर्मल कौर की शादी मिल्खा सिंह से रोम ओलंपिक के बाद 1962 हुई थी.
ऐसा कहा जाता है कि फ्लाइंग सिंह मिल्खा सिंह अपनी पत्नी को मेडल बताया करते थे. उन्होंने कई बार ऐसा कहा है कि 1960 में रोम ओलंपिक में उन्हें मेडल नहीं मिला था, लेकिन बाद में वो मेडल उन्हें उनकी पत्नी के रूप में मिला.