हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Milkha Singh: लेजेंड धावक मिल्खा सिंह का निधन, 5 दिन पहले हुआ था उनकी पत्नी का स्वर्गवास - who was nirmal kaur

मिल्खा सिंह की पत्नी और भारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर का रविवार को निधन हो गया. निर्मल कौर कोरोना संक्रमित थी और उन्होंने रविवार शाम चार बजे अंतिम सांस ली. यहां जानिए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें-

milkha singh wife nirmal kaur
milkha singh wife nirmal kaur

By

Published : Jun 14, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Jun 19, 2021, 8:57 AM IST

चंडीगढ़:भारत के पूर्व धावक फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर कोरोना से जंग हार गईं. रविवार शाम चार बजे निर्मल कौर (nirmal kaur) ने अंतिम सांस ली. रविवार को ही चंडीगढ़ में उनका अंतिम संस्कार किया गया. बता दें निर्मल कौर को कोरोना संक्रमित होने के बाद चंडीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इससे पहले बीते रविवार को मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर का निधन हो गया था, उसके ठीक 5 दिन बाद शुक्रवार को मिल्खा सिंह का भी निधन हो गया.

क्या आप निर्मल कौर के बारे में ये जानते हैं-

निर्मल कौर भी अपने पति मिल्खा सिंह की तरह स्पोर्ट्स पर्सन थी. निर्मल कौर भारतीय वॉलीबॉल टीम की कप्तान रही थी. निर्मल कौर की शादी मिल्खा सिंह से रोम ओलंपिक के बाद 1962 हुई थी.

निर्मल कौर और मिल्खा सिंह.

ऐसा कहा जाता है कि फ्लाइंग सिंह मिल्खा सिंह अपनी पत्नी को मेडल बताया करते थे. उन्होंने कई बार ऐसा कहा है कि 1960 में रोम ओलंपिक में उन्हें मेडल नहीं मिला था, लेकिन बाद में वो मेडल उन्हें उनकी पत्नी के रूप में मिला.

ये भी पढे़ं-पंचतत्व में विलीन हुई मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर, कोरोना की बीमारी से थी पीड़ित

मिल्खा सिंह ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि उनका प्यार कोलंबो में परवान चढ़ा, जब दोनों इंडो-सिलोन खेलों मे हिस्सा ले रहे थे. निर्मल कौर ने भी बताया था कि वो मिल्खा की बहुत बड़ी फैन थीं और ऑटोग्राफ लेती रहती थीं.

निर्मल कौर और मिल्खा सिंह.

पाकिस्तान में हुआ था निर्मल कौर का जन्म

निर्मल कौर का जन्म 10 अक्टूबर 1938 को पंजाब के शेखूपुरा (अब पाकिस्तान का हिस्सा) में हुआ था. वो राज्य विभाग में महिलाओं के लिए खेल निदेशक थीं. उन्होंने 1958 में पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ स्नातक किया.

निर्मल कौर और मिल्खा सिंह.

ये भी पढे़ं-जब काली पट्टी बांध 1 किलोमीटर पैदल चले 'फ्लाइंग सिख', किया नेत्रदान करने का ऐलान

Last Updated : Jun 19, 2021, 8:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details